एनएसयूआई गोरखपुर द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बने रहने के आग्रह हेतु, राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन !
अंकित तिवारी
एनएसयूआई गोरखपुर द्वारा *पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुमित पांडेय के नेतृत्व में*, देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने के आग्रह हेतु चेतना तिराहे पर प्रदर्शन किया गया ।
इसके पूर्व *प्रदेश अध्यक्ष सुमित पाण्डेय* ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय राहुल गांधी युवाओं के मार्गदर्शक हैं वे परिश्रमी है तथा सभी के लिए सम्माननीय है उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने तीन राज्य में सरकार बनाई तथा विकट से विकट परिस्थितियों में भी हार ना मानने का जज्बा दिखाया, एनएसयूआई पुनः श्री राहुल गांधी को अध्यक्ष के रूप मैं देखना चाहती है ।
*गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष अंशुमान पाठक* ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आदरणीय राहुल गांधी युवा नेतृत्व की पहचान है, उनके नेतृत्व में संगठन बहुत मजबूत हुआ है संगठन के सभी कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में राहुल जी को ही देखना चाहते हैं।
इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, महेन्द्र मोहन तिवारी,
ऋषि यादव, प्रखर पांडे, आशुतोष शुक्ला, आदित्य प्रताप सिंह, अनुभव पांडे, सौरभ श्रीवास्तव, अनुराग यादव, पीयूष त्रिपाठी, सुबोध पांडे, श्याम मिश्र, सूरज मिश्रा,उदय दिवेदी,अनिकेत सिंह, विख्यात भट्ट, दिव्यांश रंजन द्विवेदी,अनामिका त्रिपाठी, सुधा सिंह आकृति त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
