लॉक डाउन से बर्बाद नहीं होंगी किसानों की सब्जियां नगर पंचायत ने ली जिम्मेदारी।

Share Now

लॉक डाउन के दौरान किसानों की खून पसीने की कमाई बर्बाद न हो इसके लिए नगर पंचायत ने कमर कस ली है पंचायत क्षेत्र से बाहर भी ग्रामीण इलाकों में पैदा होने वाले जैविक उत्पादों को बाजार देने की जिम्मेदारी नगर पंचायत थराली ने उठा ली है पंचायत की इस पहल से जहां काश्तकारों को घर बैठे मेहनत आना मिल रहा है वही बाजार में रह रहे लोगों को कम दाम पर जैविक सब्जियां खाने को मिल रही है।

गिरीश चंदोला थराली चमोली

नगर पंचायत थराली अधिशासी अधिकारी बीना नेगी की पहल इन दिनों स्थानीय काश्तकारों की स्थानीय उत्पाद, सब्जियों को खरीद कर नगर क्षेत्र के लोगों ने को ताजी शब्जी बेचने की पहल शुरू की है। जिसमें नगर क्षेत्र की जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। .वहीं लॉकडाउन के चलते स्थानीय काश्तकारों को अपने उत्पादों की घर बैठे बिना लाक डाउन तोड़े उचित मूल्य मिल रहा है।

थराली नगर पंचायत क्षेत्र सीमा से भी इतर ग्रामीण इलाकों में भी यदि कोई काश्तकार लॉकडाउन के चलते अपने स्थानीय उत्पादों ,सब्जियों को बाजार में नही बेच पा रहा है तो ऐसे काश्तकारों से अब नगर पंचायत जैविक सब्जियां खरीदकर आमजन को बेचने का कार्य करेगी । नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि थराली क्षेत्र में कई काश्तकार ऐसे भी हैं जो जैविक सब्जियों का उत्पादन तो करते हैं लेकिन मंडी तक उनकी उत्पादित सब्जियां नही पहुंच पाती हैं और इन दिनों लॉकडाउन के चलते ऐसे काश्तकारों के उत्पादन की बिक्री को बाजार भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ऐसे ही काश्तकारों को सुविधा देने के लिए अब नगर पंचायत थराली उनसे खुद गांव गांव जाकर सब्जियां खरीद रही है और नगर पंचायत क्षेत्र में नगर वासियो को बाजार भाव से भी कम दाम पर शुद्ध जैविक सब्जियां उपलब्ध करा रही है । नगर पंचायत थराली की ये पहल काफी हद तक पहले दिन सफल भी रही काश्तकारों से खरीदी गई 100 किलो जैविक मटर को शाम होते होते नगर पंचायत ने बिक्री भी कर दिया

ऐसे में नगर पंचायत थराली ने सभी काश्तकारों से अपील की है कि यदि किसी काश्तकार को अपने उत्पादन को बेचने के लिए बाजार नही मिल पा रहा है तो वे नगर पंचायत से सम्पर्क कर सकते हैं नगर पंचायत थराली ऐसे काश्तकारों के लिए विपणन केंद्र का काम करेगी ,इसके साथ ही नगर पंचायत थराली ने स्पष्ट भी किया है कि नगर पंचायत थराली की इस पहल का उद्देश्य सिर्फ स्थानीय काश्तकारों को मदद पहुंचाना है इस पहल का बाजार क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं पर कोई असर न पड़े इसके लिए उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से भी अपील की है कि वे भी चाहे तो नगर पंचायत से बिक्री हेतु काश्तकारों की उत्पादित शुद्ध जैविक सब्जियों की खरीद कर सकते है।

error: Content is protected !!