प्रेस क्लब आफ इंडिया मे ३० जून रविवार को स्टिल अलाइव संस्था द्वारा राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे विदेशी भगोडे़ पतियो के विरूद्ध विश्वव्यापी आंदोलन का आहृवाहन किया गया है और इस मुद्दे का ठोस हल निकालने के लिए सरकार को ९० दिनो का समय दिया गया है।
आंकित तिवारी नई दिल्ली।
संस्था की फा़उन्डर एडवोकेट जू़बी जै़दी ने बताया कि किस तरह मजबूरी मे हमे ये कदम उठाना पड़ रहा है क्योकि अब पीडि़त लड़किया आत्महत्या तक पर उतर आई हैं।
प्रेस वार्ता मे मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद पारचा जी को संस्था के अध्यश एवं प्रेसिडेंट अमन उस्मान एवं अमरजीत सिहं ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि एवं विश्व रिकार्ड होल्डर वरून बसंल ,जाने माने कवि पकंज प्रसून जी एवं रास्ट्रीय महिला आयोग से प्रवीन जी भी मौजूद रहे और प्रश्नो के जवाब देते रहे
इस प्रेस वार्ता का संचालन सिट्ल अलाइव के रास्ट्रीय अध्यक्ष आशीश पाठक एवं मीनाक्षी जी द्वारा किया गया
जिसमे शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यो से पीडी़त लड़कियाँ आईं थीं।
एवं उनके माता व पिता भी साथ थे जिन्होने बहुत ही मार्मिक अदांज़ मे अपनी व्यथा सुनाई
जिसको सुनके सभी की आँखे़ भर आईं
ऐसा अनुमान है कि यह मुहिम इस मुद्दे पर मील का पत्थर साबित होगी
इस दौरान रमनदीप न्यूजीलैन्ड से एवं सिन्थिया यमिल नायडू ने भी अपने विचार साझा किये
कवियित्री सौम्या की आपबीती ने लोगो को इस मुद्दे की गंभीरता का एहसास कराया।




