विधायकों ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

Share Now

टिहरी। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम में टिहरी, देवप्रयाग और घनसाली विधायकों ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
शनिवार को पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ साल बेमिसाल सेवा सुशासन एंव गरीब कल्याण हेतु भाजपा की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी तथा घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। करीब 12 बजे दोपहर मंत्री गणेश जोशी को कार्यक्रम में पहुंचना था। भाजपा विधायक और कार्यकर्ता करीब डेढ़ बजे दोपहर तक मंत्री गणेश जोशी का इंतजार करते रहे, लेकिन मंत्री नहीं पहुंचे। इससे पूर्व विधायकों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार की मुफ्त अन्न योजना, आयुष्मान, उज्जवला, किसान सम्मान निधि, चारधाम सड़क, शौचालय, गरीबों के लिये घर सहित कई अन्य उपलब्धियों को जनसभा में मौजूद लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ मिल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने बताया कि मंत्री गणेश जोशी को हैलीकॉफ्टर से नई टिहरी पहुंचना था, लेकिन हैलीकॉफ्टर सेवा उपलब्ध न होने के कारण वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। मौके पर खेम सिंह चौहान, दिनेश डोभाल, नलीन भट्ट,दर्मियान कंडारी, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, शिवानी बिष्ट, सीता रावत, अबरार अहमद, रामलाल नौटियाल, विजय कठैत, सतवीर पुंडीर, गोविंद रावत,सुषमा उनियाल, विद्या नेगी,हर्षमणी सेमवाल, अनुसूया नौटियाल,राजपाल मिंया, सोहनलाल खंडवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!