विधायक निधि से निर्मित सड़क पर उठे सवाल

Share Now

पेशे से वकील सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि विधायक निधि से बनने वाली सड़क मानकों को दरकिनार कर बनाई जा रही है। जबकि उनकी माता जी गंगा देवी की माने तो उक्त जमीन उनके नाम पर दर्ज है और बिना उनकी सहमति लिए ही उसमें सड़क काटी जा रही है। मेजा तहसील में मौजूद एसडीएम ने जांच कर उचित निर्णय का भरोसा दिलाया है।

अंकित तिवारी, प्रयागराज

अधिवक्ता सुनील कुमार के अनुसार

जय मां बाराही बाराही माता धाम पर विधायक निधि से 900 मीटर इंटरलॉकिंग रोड दी गई है जो मानक के अनुसार नहीं बनाई जा रही है कभी भी इस पर रोलर नहीं चला और ना ही अगल-बगल जो ईद की जुड़ाई हो रही है वह 10:01 के मसाले  से जुड़ाई की जा रही है जो मानक के अनुसार नहीं है। वाराही माता के सामने से रोड आनी चाहिए जबकि  रोड पीछे की तरफ से निकाली जा रही है

 

जबकि उनकी माता जी गंगा देवी पत्नी फूलचंद ने बताया कि   ग्राम करेथा में आराजी नंबर 125 का 125 की संक्रमणीय भूमिधर काश्तकार है जिसमें जिसमें विधायक निधि द्वारा इंटरलॉकिंग की रोड जबरजस्ती बिना सहमति के बीचो-बीच निकाली जा रही है।

इस संबंध में विभागीय अवर अभियंता अनिल पांडेय के अनुसार जमीन के मालिक की रजामंदी से ही सड़क काटी जा रही है।

 

 

 

 

error: Content is protected !!