सीएम योगी के दौरे के बाद निरुत्तर विपक्ष।मृकको को 18.50लाख की मदद।

Share Now

सोनभद्र में सीएम योगी आदित्य नाथ के दौरे की खबर पर बिघ्न डालने की फिराक में बैठे राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सुरक्षा लिहाज से गिरफ्तार कर लिया है।

अंकित तिवारी

पूर्व विधायक सहित कई सपाई गिरफ्तार
सीएम को काला झंडा दिखाने की कर रहे थे तैयारी।
सीएम योगी के सोनभद्र पहुंचने से पहले पुलिस ने पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा सहित कई सपा नेताओं को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का आरोप है कि संबंधित घोरावल में दस लोगों की हत्या के बाद जिले में पहुंच रहे सीएम को काला झंडा दिखाने की तैयारी कर रहे थे। नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए है।

सपा के पूर्व MLA अविनाश कुशवाहा अरेस्ट,

सपा के पूर्व MLA को घर से अरेस्ट किया,

50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया,

सभी को राबर्ट्सगंज कोतवाली में लाया गया,

शांतिभंग के मद्देनजर की गई गिरफ्तारी।
सोनभद्र के हर पीड़ित परिवार को कांग्रेस अपने तरफ से 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि देगी
द्र


सोनभद्र में सीएम योगी का बड़ा एलान
उम्भा गांव में पीड़ित परिजनों से मिले सीएम
‘मृतकों के परिजनों को 18.50-18.50 लाख देंगे’
मृतकों के परिजनों को मुआवजा देंगे- सीएम
घायलों को ढाई-ढाई लाख की मदद देंगे-CM
‘गांव में ग्रामीणों के लिए पुलिस चौकी खोलेंगे’
‘जमीन पर पहले की तरह खेती करने की छूट’
‘किसान पेंशन की इसी गांव से शुरूआत होगी’
आंगनबाड़ी केंद्र की गांव में स्थापना होगी-CM
ग्रामीणों को पीएम-सीएम आवास देंगे-मुख्यमंत्री
उम्भा गांव में आवासीय स्कूल खोला जाएगा-CM
गत 12 जुलाई, 2019 को सोनभद्र जिले के घोरावल तहसील के उम्भा गांव में हुए गोलीकांड के मृतक परिवार व घायलों के परिजनों से हालचाल पूछते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

error: Content is protected !!