अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के पुर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या यह बरौलिया जामो की घटना है।
अमेठी अंकित तिवारी।
ग्राम प्रधान बरोलिया के सुरेंद्र प्रताप सिंह को किसी अज्ञात ब्यक्ति ने रात में सोते समय सिर पर गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई जानकारी होते उनके परिजन लखनऊ लेकर गए वहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डेबॉ बोडी का पोस्टमास्टेम केे बाद शव
परिजनों को सौंप दिया गया ।
सुरेंद्र सिंह व जुझारू नेता BJP के नेता थे अज्ञात लोगों द्वारा उनकी हत्या के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। प्रशासन ने मोके पर पीएसी बल तैनात कर दिया है।
अमेठी जिले के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी सुरेन्द्र सिंह की हत्या पर भाजपा के अमेठी लोक सभा के संयोजक राजेश अग्रहरि ने कहा कि कांग्रेस की हताशा एंव वहा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच
होनी चाहिए।
भाजपा नेता राजेश ने कहा कि सुरेंद्र सिंह बहुत ही लोक प्रिय भाजपा के जुझारू नेता थे अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के बहुत करीबी,विश्वास पात्र और वफादार थे
राजेश ने कहा की चुनाव के बाद से कांग्रेस मे हताशा है इस लिए घटना की गहन जांच हो और दोषी लोगो के खिलाफ कडी कार्यवाही होनी चाहिए।
भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या पर मीडिया के सवालो के जबाब मे एस पी अमेठी राजेश कुमार ने इसे राजनैतिक हत्या होने से इंकार नही किया जा सकता है सभी पहलू पर जांच हो रही है । उन्होंने कहा कि
सुरेंद्र सिंह प्रधान रहे है उसमे भी पुरानी रंजिश हो सकती है
उल्लेखनीय है की बीत रात अज्ञात बदमशो ने भाजपा नेता पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी ।