राज्य में 1292 नए कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद अब मरीजों की मौत के आंकड़े भी बढ़ गए हैं। सोमवार को राज्य में 1292 कोरोना संक्रमित मिले। विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे पांच संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में एक जबकि पौड़ी जिले में एक संक्रमित की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 7429 हो गया है। सोमवार को देहरादून में 441, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, यूएस नगर में 193 नए मरीज मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा में 36, बागेश्वर में सात, चमोली में 15, चम्पावत में सात, पौड़ी में 56, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 28 और उत्तरकाशी में नौ नए संक्रमित मिले हैं।
राज्य भर के अस्पतालों से सोमवार को 294 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 5009 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 7.57 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक चल रही है। सोमवार को कुल 15 हजार सात सौ के करीब सैंपलों की रिपोर्ट लैब से मिली जबकि 21 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अल्मोड़ा के हवालबाग स्थित विवेकानंद कृषि विज्ञान संस्थान (वीपीकेएस) के 15 वैज्ञानिक समेत 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीते दिन आई रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने एहतियातन इस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। अग्रिम आदेशों तक यहां आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। सीएचसी हवालबाग के प्रभारी डॉ. रंजन तिवारी ने बताया कि विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र हवालबाग में 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन क्षेत्र को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। अग्रिम आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले लोग बिना अनुमति के क्षेत्र से बाहर नहीं जा सकते हैं। गौरतलब है कि हवालबाग ब्लॉक में तीन दिन के भीतर 68 लोग कोरोना चपेट में आ चुके हैं। इसमें वीपीकेएस संस्थान में काम करने वाले वैज्ञानिक कर्मचारी और उनके परिजन भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों के नजदीकी संपर्क में रहने वालों की भी कोरोना जांच की जाएगी। वहीं, ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में हुई जांच में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि अस्पताल में 137 लोगों की आरटीपीसीआर और 50 लोगों का एंटीजन रैपिड टेस्ट हुआ था, इनमें 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो लोगों को कोरोना दवा की किट दी गई है। सभी को होम आईसोलेट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!