कॅरोना वायरस को लेकर अलर्ट पौडी

Share Now

पौड़ी जिले में कोरोना वायरस के अलर्ट को देखते हुए स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड़ पर है अब तक पौड़ी जिले में ही 15 संदिगध मरीज कोराना वायरस का संदेह होने पर अपनी जांच करवा चुके है हालांकि इन सभी मरीजो के सेम्पल में कोराना के लक्षण नही मिले हैं लेकिन कोराना का संदेह होने पर जांच के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे मरीजो की संख्या को देखते हुए अस्पताल में व्यवस्थाओ को चाकचौबंद कर दिया गया है।

भगवान सिंह पौडी

रमेश राणा ( सी०एम०एस० जिला चिकित्सालय पौड़ी) ने बताया कि।

यहां कोराना वायरस का संदेह होने वाले मरीजो के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जबकि श्रीनगर के बेस अस्पताल में भी मरीजो ले लिए व्यापक इंताजम किये हए हैं जबकि कैराना टेस्ट के लिये भी अस्पताल की तैयारी पृरी है अस्पताल जांच सेंपल लेकर इन्हें हायर सेंटर भेज रहा हैं जहां से कुछ हफ़्तों के बाद इसकी रिपोर्ट अस्पताल को प्राप्त हो रही है तब तक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

error: Content is protected !!