पौड़ी जिले में कोरोना वायरस के अलर्ट को देखते हुए स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड़ पर है अब तक पौड़ी जिले में ही 15 संदिगध मरीज कोराना वायरस का संदेह होने पर अपनी जांच करवा चुके है हालांकि इन सभी मरीजो के सेम्पल में कोराना के लक्षण नही मिले हैं लेकिन कोराना का संदेह होने पर जांच के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे मरीजो की संख्या को देखते हुए अस्पताल में व्यवस्थाओ को चाकचौबंद कर दिया गया है।
भगवान सिंह पौडी
रमेश राणा ( सी०एम०एस० जिला चिकित्सालय पौड़ी) ने बताया कि।
यहां कोराना वायरस का संदेह होने वाले मरीजो के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जबकि श्रीनगर के बेस अस्पताल में भी मरीजो ले लिए व्यापक इंताजम किये हए हैं जबकि कैराना टेस्ट के लिये भी अस्पताल की तैयारी पृरी है अस्पताल जांच सेंपल लेकर इन्हें हायर सेंटर भेज रहा हैं जहां से कुछ हफ़्तों के बाद इसकी रिपोर्ट अस्पताल को प्राप्त हो रही है तब तक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।