प्रदेश में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। आठ मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 173 हो गई है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, चमोली, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में एक-एक, देहरादून में छह, हरिद्वार में तीन और नैनीताल व पिथौरागढ़ जिले में दो-दो संक्रमित मरीज मिले हैं।   
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343662 हो गई है। इनमें से 329984 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7396 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई है। 
आईआईटी रुड़की में सूडान निवासी एमटेक छात्र में कारोना की पुष्टि हुई है, जबकि विदेश से आए चार अन्य छात्रों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव विदेशी छात्र को क्वारंटीन करने के साथ ही उसके संपर्क आए छात्रों व स्टाफ को चिह्नित किया जा रहा है। आईआईटी रुड़की में एमटेक की पढ़ाई कर रहा सूडान का एक छात्र विगत 28 सितंबर को भारत पहुंचा था। इसके बाद वह संस्थान में पहुंचा। चूंकि छात्र विदेश से आया था और उसकी तबीयत भी खराब थी। इसलिए उसे क्वारंटीन किया गया था। विदेश से आए चार अन्य छात्रों को भी क्वारंटीन किया गया था, लेकिन सूडान के छात्र तबीयत में ज्यादा सुधार नहीं होने पर सात अक्तूबर को उसकी आरटीपीआर जांच कराई गई। इसके साथ अन्य चार विदेशी छात्रों का भी सैंपल लिया गया। जिसमें सूडान के छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि आईआईटी रुड़की के सूडान निवासी छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसके साथ चार अन्य छात्र भी विदेश से आए थे। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि पांचों छात्रों के विदेश से आने के चलते आईआईटी रुड़की प्रबंधन ने उन्हें क्वारंटीन किया हुआ था। सातवें दिन उनकी कोविड जांच कराई गई। जिसमें सूडान निवासी छात्र पॉजिटिव आया है। छात्र क्वारंटाइन था। इसलिए उसके किसी के संपर्क में आने की आशंका बेहद कम है। फिर भी वह उन सभी की सूची तैयार करा रहे हैं। जो छात्र के आसपास रहते हैं। ताकि यदि किसी कारण से कोई संक्रमित हो भी गया हो तो समय रहते उसका पता लगाया जा सके। वहीं आईआईटी मीडिया सेल ने भी एक विदेशी छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!