मसूरी में पहले दिन 18 प्लस को वैक्सीन- युवाओ ने किया खुशी का इजहार

Share Now

मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों के बाद रविवार को 18 प्लस की वैक्सीनेशन का काम एमपीजी कॉलेज के परिसर में शुरू कर दिया गया है, जिसका शुभारंभ मसूरी एसडीएम अभिनव शाह और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा किया गया। मसूरी एम पी जी कॉलेज में शुरू हुई वैक्सीन का कार्यक्रम को लेकर कोविड के नियमों का पालन कराया गया। वही 18 प्लस की वैक्सीनेशन का काम शुरू होने पर मसूरी की जनता ने खुशी देखी गई ।

मसूरी में पहले दिन 18 प्लस के कई लोगों ने वैक्सीन लगाई और खुशी का इजहार किया उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मसूरी में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया है जिससे मसूरी के 18 प्लस के लोगों को फायदा मिलेगा। स्थानीय निवासी अनिल सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सभी को लगाना है , परन्तु मसूरी और पहाड़ी क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन करने में काफी दिक्कत आ रही है ऐसे में ग्रामीण और सुदूर इलाकों में आधार कार्ड को आधार बनाकर रजिस्ट्रेशन पालिका वार्ड स्तर पर कराए जाएं जिससे मसूरी और आसपास की जनता को लाभ मिल सके।

एसडीएम मसूरी अभिनव शाह और अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि मसूरी में 18 प्लस का वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है जिसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं वही वैक्सीनेशन के सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी को लेकर कुछ दिक्कतें जरूर आ रही है जिससे जल्द हल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन मसूरी एमपीजी कॉलेज में वैक्सीनेशन कराया गया है और जैसे-जैसे उनको वैक्सीन प्राप्त होती रहेगी सेंटर को बढ़ाया जाएगा जिससे कि मसूरी की जनता को लाभ मिल सके।

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने प्रदेश सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है कि पूरे प्रदेश के 18 प्लस के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार प्रयास कर रहे हैं वहीं मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों के बाद मसूरी में भी 18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों के बाद मसूरी के स्वास्थ सुविधाओं को काफी बेहतर कर दिया गया है और आने वाले समय में मसूरी में एक ही छत के नीचे सभी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगो को मिलने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!