शराब के साथ अखिलेश यादव की फोटो देख गुस्साए समाजवादी – प्रतियां फुकी

Share Now

दैनिक जागरण में शराब की खबर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखीलेश यादव की तसवीर लगाए जाने से सपा कार्यकर्ता आगबबूला

अंकित तिवारी।


समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दैनिख जागरण अखबार को चेतावनी दी है की वह शराब की खबर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तसवीर लगाए जाने पर माफी मांगे।विधानपरिषद सदस्य बासूदेव यादव,निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव,निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,नगर महासचिव योगेश यादव ने संयुक्त बयान जारी करते हुए दैनिक जागरण पर आरोप लगाया की भाजपा और संघ से प्रेरित उक्त अखबार ने जानबूझ कर ऐसी ओछी हरकत कर जन मानस मे लोकप्रिय अखिलेश यादव की छवि को धूमिल करने का षणयंत्र रचा है।अखबार उक्त घटना के लिए सार्वजनिक रुप से माफी मांगे अन्यथा दैनिक जागरण अखबार का बहिषकार किया जाएगा।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने दैनिक जागरण अखबार मे शराब की खबर के साथ लगी अखिलेश यादव की तसवीर पर अपनी प्रतिकृया में उक्त प्रकरण को लेकर खबर लगाने वाले पत्रकार की जाँच की मांग की।कहा कहीं ऐसा तो नहीं की उक्त पत्रकार नशे मे ऐसी त्रूटी कर गया।सपा कार्यकर्ताओं ने जगहाँ जगहाँ अपने मुखिया को बदनाम करने वाले अखबार दैनिक जागरण की प्रति जला कर विरोध दर्ज कराया।नैनी में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़,धूमनगंज में मक़सूद अहमद,कटरा में नेहा यादव,कीडगंज में आक़िब जावेद खान,तेलियरगंज में अभिषेक यादव,शाहगंज में बलवन्त यादव ने दैनिक जागरण की प्रति आग के हवाले कर विरोध दर्ज कराया।

error: Content is protected !!