आवासीय कॉलोनी में तेंदुए का बच्चा-हड़कंप

Share Now

लॉकडाउन के दौरान जहां लोग घरों में कैद हैं और सड़को पर सन्नाटा पसरा है । वहीं इन दिनों जंगली जानवर सड़को पर उतर आए हैं । चमोली जिले थराली विकास खण्ड के ग्वालदम क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी के बीच गुरुवार सुबह एक तेंदुए का बच्चा घुस गया ,जिसे देखकर आसपास के लोगो मे हड़कम्प मच गया , लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी ,जिसके बाद वन विभाग की टीम ने खंपाधार के समीप से तेंदुए के बच्चे को पिंजरे में कैद कर लिया ,

गिरीश चंदोला, थराली चामोली

https://youtu.be/tWdxOLjdNaw


वन विभाग ने तेंदुए के बच्चे को दूर जंगल के बीच ले जाकर छोड़ दिया बताते चले कि ग्वालदम के पास बाज , बुरॉस और देवदार के जंगल होने के चलते यहां जंगली जानवर अक्सर देखे जाते हैं।

वन क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट का कहना है। आज प्रातः ग्वालदम निवासियों ने जानकारी दी कि ग्वालदम में एक तेंदुए का बच्चा आवासीय कॉलोनी में घुस गया है जिस पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पिंजरे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया गया है।

error: Content is protected !!