प्रदेश में 227 नए कोरोना संक्रमित मिले, पांच मरीजों की मौत

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई और 227 नए संक्रमित मिले हैं। लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या 250 से कम रही है। वहीं, संक्रमितों से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज होने से रिकवरी दर पहली बार 93 प्रतिशत पार हो गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 92593 पहुंच गई है। 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 13526 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में 69, नैनीताल में 60, हरिद्वार में 40, ऊधमसिंह नगर में 13, उत्तरकाशी में 12, चंपावत में नौ, अल्मोड़ा में सात, चमोली में पांच, रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी में तीन, पौड़ी में तीन और बागेश्वर जिले में दो संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें दून मेडिकल कॉलेज में एक, हिमालयन हाॅस्पिटल में एक, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में दो, महंत इन्दिरेश हाॅस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में 1549 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 380 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 86298 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में 3515 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक होने से पहली बार प्रदेश की रिकवरी दर 93.20 प्रतिशत हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!