अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट के बहुउद््देशीय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2020-21 हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 23.97 करोड़ रूपये अनुमोदित किये गये जिसमें मातृृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी, आशा कार्यक्रम, टीकाकरण, अवस्थापना मद, औषधि रसायन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अलावा अन्य गतिविधियों में वर्षभर में उक्त धनराशि व्यय की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में एंटी माॅडल रैबीज क्लीनिक की स्थापना की जायेगी जिसमें रैबीज से सम्बन्धित रोगियों का इलाज किया जायेगा। बैठक में उन्होंने जिला चिकित्सालय मे ंआॅक्सीजन पाईप लाइन स्थापित करने के लिये आरडब्लूडी को कार्यदायी संस्था नामित कर तत्काल धनराशि हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये। बेस चिकित्सालय में डीईआईसी के अन्तर्गत रैम्प एवं साउण्ड पु्रफ रूम बनाने के निर्देश आरडब्लूडी विभाग को दिये। इसके अलावा बैठक में रानीखेत चिकित्सालय में कोविड-19 के परिपेक्ष में आईसीयू का निर्माण भारत सरकार के उपक्रम एचएलएल संस्था से बनाने का अनुमोदन किया गया है जिसमें कुल 1.71 करोड की लागत आयेगी। सभी चिकित्सा ईकाइयों में सैफ्टी बरियल पीट्स बनाने की भी अनुमति बैठक में प्रदान की गयी। बैठक में विभिन्न विकास खण्डों में हेल्थ वेलनेस सेन्टर का निर्माण अनुमोदन किया गया।
इस दौरान आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रतिरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा व परिवार कल्याण के दावें प्रपत्रों पर भी चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल ढींगरा, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चंद, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0सी0पंत, डा0 एच0सी0 गढ़कोटी, डा0 दीपक गब्र्याल, प्रोबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दीप भट्ट, शासकीय अधिवक्ता पूरन कैड़ा व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
——————————————————–