अंकित तिवारी
आतंकी हाफिज सईद लाहौर से हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेलआतंकी हाफिज सईद पर पाकिस्तान की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है. पाकिस्तान के लाहौर से हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामलों में आतंकवाद की फंडिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है.
मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) सरगना हाफिज सईद को आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि सईद आतंकवाद रोधी अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से गुजरांवाला आया था तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ कई मामले लंबित हैं।
बताया जा रहा है कि उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। अमेरिका के वित्त विभाग ने सईद को आतंकवादी सूची में डाल रखा है और अमेरिका ने 2012 से ही सईद को सजा दिलाने के लिए सूचना देने के वास्ते एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव में पाकिस्तानी अधिकारियों ने जेयूडी और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों और आतंकवाद के वित्त पोषण के वास्ते निधि जुटाने के लिए ट्रस्टों के इस्तेमाल के मामलों की जांच शुरू की है।
भारतीय विदेश मामलों के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान ने ये कदम अमेरिका को ध्यान में रखते हुए उठाया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 21 जुलाई को अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। अमेरिका शुरू से ही आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख रखते आया है।
हमारे संवाददाता अंकित तिवारी ने रस्ट्रीय स्तर पर क्राइम को कवर कर चुके वरिष्ठ पत्रकार विवेक अग्रवाल से इस मसले पर उनकी राय जानी, तो उन्होंने इसे पाकिस्तान का एक नया आडंबर बताया, उन्होंने कहा कि टेरर फंडिंग के नाम पर हाफिज को 10 -15 दिन से ज्यादा जेल में नही रखा जा सकता। दरअसल हाफिज अपने एनजीओ को मदरसों को संचालित करने का दावा ठोकता है। इस गिरफ्तारी से कोई फायदा फिलहाल दिखाई नही देता।