अकेले जखोली ब्लॉक में 2798 युवा स्वरोजगार पंजीकृत हुए : प्रदीप थपलियाल प्रमुख जखोली

Share Now

जखोली । प्रवासियों को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के लिए न्याय पंचायत बस्टा बड़मा की 11 ग्राम पंचायतों के 376 युवाओं ने आजीविका संवर्धन के लिए शिविर में पंजीकरण किया है। शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में राइका तिमली बड़मा में आयोजित शिविर में बोलते हुए कहा कि जो प्रवासी युवा कोविड – 19 के कारण घर लौटे हैं वह ब्लाक व जिला स्तरीय सरकारी योजनाओं के माध्यम से अपने आजीविका संवर्धन करना चाहते हैं,उन्हें उनकी इच्छानुसार स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।

प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि न्याय पंचायत के अनुसार आयोजित गोष्ठियों में इच्छुक प्रवासियों के आवेदन जमा कर युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से ब्लाक व जनपद स्तर पर संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया है। इससे पूर्व बजीरा में 132, कोट बांगर में 260, कण्डाली में 513, डांगी भरदार में 255, स्यूर बांगर में 329, जवाड़ी भरदार में 193,पांजणा में 488 सौंराखाल में 252 तथा बस्टा में 376 प्रवासियों ने आजीविका संवर्धन हेतु अपना पंजीकरण करवाया है। इसमें ग्राम विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश साह, सीडीओ कृषि विभाग लखपत सिंह राणा, नारायण सिंह नेगी, उद्योग विभाग से श्रीमती उषा सेमवाल, गोविंद सिंह , उद्यान विभाग से के एस थपलियाल, मनरेगा से जितेंद्र , मनरेगा से कृपाल सिंह पवार, सहकारिता से सशी शुक्ला , सहकारिता से महेंद्र प्रसाद थपलियाल युवा कल्याण से मुकेश भट्ट डेयरी विभाग से कैलाश नेगी, विजय पाल सिंह, ऐ नम सतीस्वरी रावत, आशा कार्यकत्री सरिता नेगी, सती देवी तथा लता देवी ,चंदन कुमार ,ओमप्रकाश टमटा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!