धारचूला मे मलवे से 3 मकान ध्वस्त – 50 परिवार खतरे मे – बीआरओ के खिलाफ प्रदर्शन

Share Now

धारचूला मे ऐलधारा के बोलडर ने 3 मकान ध्वस्त किया बीआरओ का फुकां पुतला।

पिथौरागढ़ जिले के सीमांत तहसील धारचूला   मे कल रात ऐलधारा से भारी मलवा आने से तीन मकान पूरी तरह ध्वस्त होगये। साथ ही 50 परिवार खतरे की जद मे आगये तीन साल से लगातार खतरा बढ  रहा था । इस स्थान पर बीआरओ उक्त सडक निर्माण  का कार्य कर रही है । स्थानीय लोगो का कहना है की इसमे काही न काही प्रशासनिक लापरवाही है । । व्यपार मण्डल के साथ  कागेस ओर भाजपा  ने सयुंक्त रुप से  बीआरओ के खिलाफ प्रदर्शन कर  पुतला फूंका ।

भुपेन्द्र थापा अध्यक्ष व्यापारमडंल ने कहा की इसमे बडी लापरवाही हुई है।  उपजिलाअधिकारी आईएस नन्दन कुमार  ने बताया कि हम लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रख रहे हैं साथ ही कैसे लोगों को सपरिवार सुरक्षा दी  जाएगी  साथ ही  मलवा हटाने के लिए  एन डी आर एफ एस डीआरएफ कि मदद ली जा रही है  साथ ही राहत कार्य मे  सेना की भी मदद ली जा रही है।
नन्दन कुमार आईएस उपजिलाअधिकारी धारचूला
– भुपेन्द्र थापा अध्यक्ष व्यापारमडंल धारचूला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!