प्रयागराज – मेजा – लाठी लेकर आई ग्रामीण महिलाओ ने शराब के ठेके पर थोक दिया ताला

Share Now

उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज मे एक बार फिर ग्रामीण महिलाए शराब के खिलाफ मुखर हो गई है । जनपद के मेजा तहसील अंतर्गत सजैला ग्राम सभा नेवढिया  मे बेसिक स्कूल के पास मे शराब का रहेका खोल दिया है । दिन दहाड़े शराबी न सिर्फ ग्रामीणो को परेसन करते है बल्कि स्कूल की पढ़ाई मे भी बाधक बन रहे है । गाँव के पास शराब की दुकान खुलने से महिलाए भी शराबियों से परेसान हो गई है । गुस्साये महिलाओ ने दुकान पर जाकर अपना विरोध प्रकट किया और उसमे तलबंदी कर दी है । बीजेपी से जुड़े स्थानीय नेता मानते है कि शराब कि दुकान वैध है किन्तु स्कूल के पास और गाँव से लगे होने के कारण महियालों का विरोध भी जायज है । 

अंकित तिवारी प्रयागराज 

जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर और तहसील मेजा मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर सजैला ग्राम सभा नेवढिया में शराबबंदी को लेकर गांव की सैकड़ों महिलाएं शराब ठेके पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं गांव की महिलाओं का कहना है कि शराब पीकर परिवार बर्बाद हो रहे हैं गांव की औरतें निकलना मुश्किल हो गया है बगल में ही प्राइमरी विद्यालय में भी उपद्रव करते हैं जाकर बच्चे हमारे घर के पढ़ नहीं पाते हैं विद्यालय से शराब ठेके की दूरी 100 मीटर से भी कम है इस मामले में ना कोई अधिकारी कार्रवाई हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!