प्रदेश में 395 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 21 की मौत

Share Now

देहरादून। उत्तरखंड में सोमवार को कोरोना के 395 नए मरीज मिले, जबकि 21 संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 34 हजार हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 6731 पहुंच गया है। राज्य में दो अप्रैल के बाद सोमवार को सबसे कम मरीज मिले हैं। दो अप्रैल को राज्य में 364 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 23 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें 395 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को राज्य के हर जिले में सौ के कम कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। सबसे अधिक 94 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि सबसे कम दो मरीज बागेश्वर में मिले हैं। महंत इंद्रेश और मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में सोमवार को चार-चार मरीजों की मौत हुई। अस्पतालों द्वारा पूर्व में हुई मौत के आंकड़े प्रस्तुत करने का सिलसिला नहीं थमा और हरिद्वार से 11 मरीजों की मौत के आंकड़े देरी से भेजे गए। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.72 प्रतिशत, मरीजों के ठीक होने की दर 91 प्रतिशत से अधिक जबकि मृत्यु दर 2 प्रतिशत से अधिक हो गई है। सोमवार को 2335 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिससे एक्टिव मरीज 14 हजार रह गए हैं।
देहरादून में करीब दो माह बाद एक दिन में सौ से नीचे मामले पाए गये हैं। जिससे लोगों को राहत मिली है। अब दून की संक्रमण दर दो फीसदी से नीचे पहुंच गई है। दून में सोमवार को 5044 लोगों की जांच कराई गई। जबकि 94 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण दर जहां पिछले सप्ताह तक पांच फीसदी तक ऊपर थी। वह अब 1.8 पहुंच गई है। वहीं पिछले माह संक्रमण दर कई बार 20 फीसदी तक पहुंची। अब लोगों ने राहत महसूस की है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को एहतियात बरतना होगा। जिले में कुल मरीजों की संख्या 109659 है, जिनमें से 104804 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब एक हजार से नीचे पहुंच गई है। सोमवार को मरीजों की संख्या 972 थी। दून में अब तक 3302 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं 341 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!