देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में 411 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 13636 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, आज ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 125 और हरिद्वार में 115 मरीज सामने आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा और चंपावत में दो-दो मरीज आए हैं। बागेश्वर में एक, चमोली में नौ, देहरादून में 87, नैनीताल में 47, पौड़ी में छह और टिहरी में 17 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक 187 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 9423 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अभी भी 3966 एक्टिव केस हैं। संक्रमित मरीजों की डबलिंग दर 26.1 दिन पहुंच गई है। जबकि रिकवरी दर 69.18 फीसदी है।