प्रदेश में 4496 नए कोरोना संक्रमित मिले, 188 की मौत

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 4496 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, जबकि 188 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, 5034 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। कुल संक्रमितों की संख्या 287286 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 78802 पहुंच गए हैं। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को 29797 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में 1248 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 572 , ऊधमसिंह नगर 393, नैनीताल में 117, टिहरी में 498, पौड़ी में 391, रुदप्रयाग में 356, अल्मोड़ा में 65, उत्तरकाशी में 351, पिथौरागढ़ में 100, चमोली में 211, चंपावत में 41, बागेश्वर जिले में 153 संक्रमित मिले हैं। अब तक प्रदेश में 4811 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 5034 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 198530 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 69.11 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 6.74 प्रतिशत दर्ज की गई है।

देहरादून के अस्पतालों को 2117 एवं आम नागरिकों 180 आक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 1248 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 100197 हो गयी है, जिनमें कुल 70269 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 26865 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 4917 सैम्पल भेजे गए।
इसके अतिरिक्त आज चकराता, त्यूनी के गांव मंझगांव, संभोज, नैरोना, सुरास आदि में एन्टीजन सैम्पलिंग तथा दवाईयां वितिरित की गई। इसके अलावा चकराता के ग्रामीण क्षेत्रों में 122 एन्टीजन सैम्पल प्राप्त किए, जिनमें 22 व्यक्ति पाॅजिटिव पाए तथा त्यूणी क्षेत्र के गांव में 62 व्यक्तियों के सैम्पल प्राप्त किए जिनमें से 6 व्यक्तियों पाॅजिटिव पाए गए। जनपद में अस्पतालों को 2117 एवं आम नागरिकों 180 आक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 446 एवं एसडीआरएफ द्वारा 211 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 190 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 16 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें 4 काॅल वृद्धजन, अन्य की 12 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 6 काॅल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 216 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!