देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को प्रदेश में 485 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 16 हजार पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 126 मरीज हरिद्वार और 120 मरीज देहरादून में सामने आए हैं। वहीं, बागेश्वर में छह, चंपावत में छह, नैनीताल में 39, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 38, ऊधमसिंह नगर में 90 और उत्तरकाशी में 40 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद अब मरीजों की संख्या 16014 हो गई है। आज 289 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अब तक 11201 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में अभी भी 4545 एक्टिव केस हैं। अब तक 213 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में मरीजों की डबलिंग दर 26.64 दिन और रिकवरी रेट 69.95 फीसदी है।
कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-10 भानियावाला में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। वार्ड नम्बर-10 भानियावाला का वह हिस्सा, जिसके पूरब दिशा में भवन अवतार सिंह नेगी, पश्चिम दिशा में हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग, उत्तर दिशा में अवतार सिंह नेगी के घर जाने वाला मार्ग तथा दक्षिण दिशा में बरफ सिंह रावत का अवासीय भवन अवस्थित है को कन्टेंमेंन्ट जोन घोषित किया गया है।
498 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 45 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। आज जनपद में 40 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं तथा वर्तमान में जनपद में 893 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 1475 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।
आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 1914 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 498 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 5098 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 58455 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 59 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 4336 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 41 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकोंध्कार्मिको हेतु 121 एन-95, 1040 ट्रिपल लेयर मास्क, 20 पीपीई किट, 50 वीटीएम वायल, 42 सेनिटाइजर, 1600 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।