देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी फैल रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 497 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, मरीजों की संख्या अब 13 हजार के पास पहुंच गई है। आज 239 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 105 मरीज ऊधमसिंह नगर में आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा में चार, बागेश्वर में 10, चंपावत में 22, देहरादून में 99, हरिद्वार में 68, नैनीताल में 98, पौड़ी में 39, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक-एक, टिहरी में 42 और उत्तरकाशी में आठ मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 12961 पहुंच गई है।
अब तक प्रदेश में 8724 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 4024 एक्टिव केस हैं। जबकि 164 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में मरीजों की डबलिंग दर 30.90 दिन पहुंच गई है जबकि, 67.31 फीसदी रिकवरी दर है। चंपावत में क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी के रसोइये के कोरोना पॉजिटिव मिलने से कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा है। प्रशासन के अनुसार विधायक की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे। 15 अगस्त को सर्किट हाउस में विधायक कैलाश गहतोड़ी की जन्मदिन पार्टी आयोजित कर केक काटा गया। इस दौरान रैपिड एंटीजन टेस्ट में विधायक का रसोइया कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसकी जानकारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। कई कार्यकर्ता सैंपल देने के लिए स्वयं अस्पताल पहुंच गए। तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि विधायक की पार्टी में नजदीकी संपर्क में आए बेहद करीबी कार्यकर्ताओं के साथ ही कार्यक्रम में शामिल अन्य सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। जिला अस्पताल में 16 एंटीजन और 18 के ट्रूनेट टेस्ट सैंपल लिए गए।