डबल मर्डर का खुलासा, रायफल सहित एक गिरफ्तार
रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर
रूद्रपुर में खेत मे मेड के विवाद को लेकर हुई दो भाइयों की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत नगर में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों की हत्या करने वाले आरोपी राकेश उर्फ पप्पू मिश्रा को बहेड़ी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो और आरोपियो को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है। एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले मृतक ओर आरोपी के बीच बहस हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने घर से राइफल ला कर पाँच राउंड फायरिंग दोनों भाइयों पर झोंक दी। जिसमे दोनों की मौत हो गयी थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने राइफल सहित 10 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है। इसके अलावा मुकदमे में नामजद शिवम मिश्रा और शुभम मिश्रा को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है।
दरोगा राजेश मिश्रा की लाइसेंसी राइफल से हुई थी दोनो भाइयों की हत्या
प्रीतनगर गाव में जमीन विवाद को लेकर हुई दो भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जाच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस राइफल से एक के बाद एक पाँच राउंड फायरिंग कर दोनों भाइयों की हत्या की गई है वह आरोपी के भाई राजेश मिश्रा जो कि उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर काठगोदाम थाने में तैनात है उसके नाम पर है। अब पुलिस मामले में दरोगा के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की बात कह रही है।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गोली चला कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
– दलीप सिंह कुंवर — एसएसपी, ऊधमसिंहनगर