देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार हो गया है। शनिवार को 503 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 12 मरीजों ने दम तोड़ा। वहीं 919 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 8068 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 7565 सैंपल निगेटिव मिले हैं। जबकि 503 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है।
देहरादून जिले में सबसे अधिक 142 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 99, टिहरी में 72, नैनीताल में 71, उत्तरकाशी में 34, ऊधमसिंह नगर में 32, पौड़ी में 16, बागेश्वर में 13, चंपावत में 10, रुद्रप्रयाग में सात, चमोली में चार और पिथौरागढ़ जिले में तीन कोरोना मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा जिले में बीते 24 घंटे में 135 सैंपलों की जांच की गई। लेकिन कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं एम्स ऋषिकेश में दो, हिमालयन हॉस्पिटल में तीन, महंत इंद्रेश हास्पिटल में एक, सेना अस्पताल रुड़की में एक, राम कृष्ण मिशन हॉस्पिटल हरिद्वार में एक, जिला अस्पताल ऊधमसिंह नगर में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में दो और एनएनबी बेस हास्पिटल श्रीनगर में एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में मरने वालों की संख्या 648 हो गई है। वहीं, 919 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर अब ठीक हुए मरीजों की संख्या 41095 हो गई है। प्रदेश में 8076 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।