प्रदेश में 52 कोरोना मरीजों की मौत, 1942 नए संक्रमित मिले

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 52 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई और 1942 मरीज मिले हैं। वहीं, 7028 मरीजों को ठीक होने बाद डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 325425 हो गई है। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 35653 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 421 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 295, नैनीताल में 204, ऊधमसिंह नगर में 167, टिहरी में 154, अल्मोड़ा में 132, चमोली में 103, पौड़ी में 93, बागेश्वर में 92, पिथौरागढ़ में 78, रुद्रप्रयाग में 77, उत्तरकाशी में 75, चंपावत जिले में 51 संक्रमित मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में 6251 मौतें हो चुकी है। इसके साथ ही देहरादून, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में पूर्व में हुई आठ मरीजों की डेथ ऑडिट रिपोर्ट भी मिली है। वहीं, अब तक 279516 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज स्वस्थ होने से रिकवरी दर बढ़ रही है और सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में रिकवरी दर 85.89 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि 33994 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

टीम ने 114 लोगों के रेपिड एन्टिजन टैस्ट किए, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

देहरादून। जिलाधिकारी द्वारा गत दिवस दिए गए निर्देशों के क्रम एमओआईसी सहसपुर द्वारा पुरोहित गांव में चिकित्सा टीम भेजकर सैम्पल लिए गए, इस दौरान 114 व्यक्तियों के रेपिड एन्टिजन टैस्ट किए गए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र के 6 पुलिस बेरियरों पर अनावश्यक घूम रहे 251 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।  
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम गाता, ग्राम चामा, ग्राम रेंगउ खेड़ा मानवा, कैन्ट बाजार, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत मैरीविल ईस्टेट बार्लोगंज, नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित वेल रोड ग्राफिक एरा (सुभाष रोड़) शास्त्रीनगर हरिद्वार रोड, टीएचडीसी काॅलोनी बंजारावाला माफी, 63 रेसकोर्स, विकान्तपुरम मियावाला, 26ध्06ध्7 तेगबहादुर रोड लेन न0-04, लेन न0-03 विजय पार्क म0न0-668, राजेश्वरीपुरम जोगीवाला, डी ब्लाॅक सरस्वती विहार लेन न0-01 अजबपुरखुर्द तथा तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम भुड्डी मौजा ई0हो0टा0,  में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिहिन्त हाने के फलस्वप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस किया गया, किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी के संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 421 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 107752 हो गयी है, जिनमें कुल 99098 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 4979 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 8047 सैम्पल भेजे गए। जनपद आज आंगबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा 54729 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमे 34 व्यक्ति लक्षण वाले पाए गए। जनपद में अस्पतालों को 1420 एवं आम नागरिकों 72 आक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 108 एवं एसडीआरएफ द्वारा 57 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 164 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 03 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें 0 काॅल वृद्धजन, अन्य की 3 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 03 काॅल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 81 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में 30 लाख आईवरमैक्टिन दवा वितरित की जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!