देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के अंदर 567 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, तीन संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 84 हजार पार हो गया है। वहीं, 6140 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 12778 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 194 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 123, अल्मोड़ा में 57, हरिद्वार में 37, चमोली में 26, चंपावत में 21, पिथौरागढ़ में 21, ऊधमसिंह नगर में 20, पौड़ी में 18, उत्तरकाशी में 17, बागेश्वर में 16, टिहरी में 14, रुद्रप्रयाग जिले में तीन संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में 24 घंटे के भीतर तीन संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक, एम्स ऋषिकेश में एक और कैलाश हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1375 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 498 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 75547 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 84069 हो गई है। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 5.41 प्रतिशत और रिकवरी दर 89.86 प्रतिशत है।
दून में 194 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव निकली
देहरादून। देहरादून जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 194 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 24818 हो गयी है, जिनमें कुल 21897 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1776 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 2897 सैम्पल भेजे गये। आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों पर कुल 684 सैम्पल लिए गए, जिनमें जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 1 एवं रेलवे स्टेशन पर 1 कुल 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। इनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट 150 एन्टीजन, रेलवे स्टेशन पर 108 एन्टीजन, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 54 आरटीपीसीआर एवं 39 एन्टीजन टेस्ट, आइएसबीटी पर 253 एंटीजन तथा कुल्हाल चैक पोस्ट पर 80 एन्टीजन सैम्पल लिए गए। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 228 व्यक्तियों के चालान किए गए।