उत्तरकाशी – शनिवार को सुखी टॉप के पास नीचे उत्तरकाशी की ओर दो वाहनों में अचानक आपसी भिड़ंत हुई, एक वाहन उत्तरकाशी से गंगोत्री की ओर आ रहा था और दूसरा वाहन गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था।
दुर्घटना में कोलकाता निवासी अरविंद कुमार उम्र 51 वर्ष के सिर और नाक पर चोट लगने के कारण नाक से खून निकल रहा था, जिनको मौके पर मौजूद यातायात पुलिस के टीएसआई हरीश फर्तियाल व कांस्टेबल अशोक जुयाल के द्वारा सरकारी वाहन के माध्यम से राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय गगनानी ले जाया गया और और उपचार कराने के उपरांत दूसरे वाहन से उत्तरकाशी भिजवाया गया।