प्रदेश में में 81 कोरोना मरीजों की मौत, 2146 नए संक्रमित मरीज मिले

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 81 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, वहीं 2146 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 323483 पहुंच गया है।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को 34804 सैंपल जांच में निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में 330, नैनीताल में 261, पिथौरागढ़ में 252, हरिद्वार में 219, ऊधमसिंह नगर में 205, पौड़ी में 181, अल्मोड़ा में 178, चमोली में 153, उत्तरकाशी में 103, रुद्रप्रयाग में 98, बागेश्वर में 74, टिहरी में 51, चंपावत जिले में 41 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 81 कोरोना मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में मौत का आंकड़ा 6201 हो गया है। वहीं, 6306 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में 272428 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 39177 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ होने से रिकवरी दर बढ़ कर 84.24 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मई में नए संक्रमितों और स्वस्थ होने वाले मरीजों के आंकड़ों में बड़ा अंतर नहीं है। 1 से 26 मई तक प्रदेश में 8.80 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 141265 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसकी तुलना में 141617 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि बैकलॉग की मौत को मिलाकर मई में अब तक मरीजों की मौत का आंकड़ा 3489 हो गया है। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर में भी कमी आई है। 16 मई को संक्रमण दर 13.11 प्रतिशत दी थी। जो घट कर 8.14 प्रतिशत हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!