सीडीओ ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर चुके ग्रामीणों को मनाया

Share Now

देहरादून। नोडल अधिकारी-स्वीप व मुख्य विकास अधिकारी, झरना कमठान ने सनगांव, सिन्धवाल गाँव, नाही कला एवं क्यारा के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ बैठक कर आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतदान बहिष्कार की घोषणा को खत्म समाप्त किये जाने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी।
ग्राम पंचायत क्यारा के उपस्थित जनप्रतिनिधि तथा ग्रामवासियों को मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान का महत्व बताया गया एवं उनकी सड़क निर्माण सम्बन्धित प्रकरण पर कार्यवाही गतिमान रहने के आश्वासन पर ग्रामवासी मतदान हेतु सहमत हुये। तत्पश्चात नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। बैठक में उपस्थित सनगांव, सिन्धवाल गाँव एवं नाहीकलां के जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा उनकी सड़क निर्माण सम्बन्धित प्रकरण के निराकरण हेतु आश्वासन देने के उपरान्त ग्रामवासी मतदान हेतु सहमत हुयें एवं उनके द्वारा भी मतदाता शपथ ली गयी। बैठक में सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी सहित वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग एवं स्वीप टीम के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!