नशे के अंधेरे को चीरती पुलिस की रेड – 23 संदिग्ध हिरासत में, भांग के खेतों पर चला पुलिस का बुलडोजर
देहरादून। देहरादून की मलीन बस्तियों में नशे के जाल पर पुलिस ने ऐसी गाज गिराई कि गलियों में खलबली मच गई। पीएसी, स्निफर डॉग्स और हथियारबंद पुलिस दस्ते ने एक साथ कई इलाकों में धावा बोला। अचानक पहुंचे पुलिस दस्ते ने बस्तियों की तलाशी ली तो हर कोई सन्न रह गया।
“ये लोग बच्चों तक को नशे में धकेल रहे हैं… अब और बर्दाश्त नहीं,” एक स्थानीय महिला ने आंसू पोंछते हुए कहा।
मद्रासी कॉलोनी, त्यागी रोड, चक्कूवाला, मोथरोवाला की सपेरा बस्ती, शांति विहार… जैसे इलाकों में पुलिस की चेकिंग से गलियां पुलिस-सायरन और भागते कदमों से गूंज उठीं।

पुलिस ने सपेरा बस्ती से 23 संदिग्धों को हिरासत में लिया। वहीं प्रेमनगर में नियमों को तोड़ने वाले 25 लोगों पर पुलिस एक्ट में चालान कर 3,250 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
सबसे बड़ी कार्रवाई विकासनगर में हुई, जहां पुलिस ने कुंजा ग्रांट में एक हेक्टेयर में फैले भांग के खेतों पर बुलडोजर चला दिया। हरे-हरे भांग के पौधे मिट्टी में मिला दिए गए।
एसएसपी देहरादून ने कहा,
“स्लम एरिया में नशा बेचने वालों के लिए देहरादून में कोई जगह नहीं छोड़ी जाएगी। हर गली, हर बस्ती में पुलिस पहुंचेगी।”
जैसे-जैसे रेड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लोग दहशत और राहत – दोनों के मिले-जुले जज़्बात जाहिर कर रहे हैं।
क्योंकि सवाल एक ही है – बच्चों का बचपन बचाना है या नशे के सौदागरों को खुली छूट देनी है?
अब बारी समाज की है… क्या हम भी आवाज उठाएंगे?
