छात्र संघ चुनाव प्रचार बैंक से सुरु

Share Now

एक सूचना के लिए दूसरी सूचना न ढके जनाब।

छात्र संघ चुनाव में पोस्टर से पाट दिया बैंक का बोर्ड।

छात्र संघ के चुनाव के लिए नौजवानों में उत्साह इस कदर हावी हो गया कि अचार संहिता को ही भूल गए। इसके लिए सामान्य नियम को ही भुला बैठे।
कई बार देखा गया कि  सड़क पर लगे सूचना पट पर ही पोस्टर लगा दिए जाते है   किन्तु इस बार तो हद ही हो गयी उत्तरकाशी में  एक बैंक का ही नाम को पूरी तरह ढक दिया गया । बड़ा सवाल ये कि चुनाव प्रचार में लगे इंटर कॉलेज से आये नए छात्रों ने जानकारी के अभाव में ये सब कर भी डाला तो जिम्मेदार अधिकारी क्या कर रहे है ? और खासकर वो बैंक के मैनेजर क्यों चुप्पी साधे है ? आखिर लोगो को कैसे पता चले कि बैंक यही पर है? खासकर जब बैंक की ब्रांच नई हो।
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट से लगे इलाक़े में केनरा बैंक की यह शाखा  है। छात्र संघ चुनाव प्रचार में एक प्रत्यासी के प्रचारकों ने बैंक के बोर्ड को ही पोस्टर से पाट दिया। न तो बिपक्ष के दलों ने शिकायत की और न जिम्मेदार विभाग ने ही गौर करना मुनासिब समझा और तो और बैंक के अधिकारी कर्मचारी भी दो दिन से इसे देख कर आंखे बंद किये बैठे है।
अगर इसे यही पर नही रोका गया तो आने वाले समय मे  जिले में सभी सूचना पट भी चुनावी पोस्टर से पट जाएंगे।
error: Content is protected !!