देहरादून। शनिवार से रमजान माह शुरू होने वाला है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों की बजाय घरों पर ही नमाज पढ़ेंगे और इबादत करेंगे। एसडीएम वरुण चैधरी ने लॉकडाउन के नियमों के तहत सभी लोगों को घरों में ही रहकर नमाज और अन्य रस्में अदा करने के निर्देश दिए हैं।एसडीएम ने प्रशासन को सभी मस्जिदों का निरीक्षण कर साफ सफाई के साथ ही सभी मस्जिदों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम वरुण चैधरी ने बताया कि रमजान की सुबह सहरी के समय सायरन 20 सेकेंड ही बजाया जाएगा और सभी लोग घर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। मौलाना वसीम और आजम ने बताया कि 25-26 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान की तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते मस्जिदों में सामाजिक रूप से नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। लोग घरों में ही नमाज पढ़ेंगे। सरकार की एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन होगा।