शुरू हो गई घर वापसी पौड़ी पहुंची 603 लोगों की खेप – पहली बार गांव पहुंचने की इतनी बड़ी खुशी

Share Now

महीने भर तक लॉक डाउन में फंसे लोगों को अपने घर गांव की सीमा पर प्रवेश के साथ ही उनके चेहरे की रौनक साफ तौर पर देखी जा सकती है।देहरादून में लॉक डाउन के चलते फंसे पौड़ी जनपद के लोगों  का अपने जनपद में  पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है ।

https://youtu.be/hj0WEsyfHyQ

भगवान सिंह पौड़ी

बीती रात 23:  बसों में  603 लोग पौड़ी के कंडोलिया मैदान में पहुंच गए हैं।मौके पर तैनात एडीएम एसके बरनवाल ने बताया किसी तरह से 181 लोगों को लेकर 6 बसे कोटद्वार भी पहुंच गई है । ये सभी  लोग देहरादून में लौक डाउन में फंसे थे   जो पौड़ी स्थित अपने मूल निवास को पहुंच रहे हैं ।
 स्वास्थ्य विभाग की टीम थर्मल स्कैनर से उनका परीक्षण कर रही है जिसके बाद पुलिस के जवान उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना कर रहे हैं और इन सभी लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वह अपने घरों में पहुंचकर 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का कड़ाई से पालन करें कोरो ना की संभावनाओं को समाप्त किया जा सके

error: Content is protected !!