महीने भर तक लॉक डाउन में फंसे लोगों को अपने घर गांव की सीमा पर प्रवेश के साथ ही उनके चेहरे की रौनक साफ तौर पर देखी जा सकती है।देहरादून में लॉक डाउन के चलते फंसे पौड़ी जनपद के लोगों का अपने जनपद में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है ।
भगवान सिंह पौड़ी
बीती रात 23: बसों में 603 लोग पौड़ी के कंडोलिया मैदान में पहुंच गए हैं।मौके पर तैनात एडीएम एसके बरनवाल ने बताया किसी तरह से 181 लोगों को लेकर 6 बसे कोटद्वार भी पहुंच गई है । ये सभी लोग देहरादून में लौक डाउन में फंसे थे जो पौड़ी स्थित अपने मूल निवास को पहुंच रहे हैं ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम थर्मल स्कैनर से उनका परीक्षण कर रही है जिसके बाद पुलिस के जवान उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना कर रहे हैं और इन सभी लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वह अपने घरों में पहुंचकर 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का कड़ाई से पालन करें कोरो ना की संभावनाओं को समाप्त किया जा सके