डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी बस्ती कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त: DM

Share Now

देहरादून। जलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी बस्ती में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था, जिनमें 28 दिन की अवधि पूर्ण होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त उक्त क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया राज्य के जो व्यक्ति लाॅक डाउन अवधि में अन्य राज्यों में ही रह गये हैं उनको लाने के लिए अन्य राज्य सरकारों से समन्वय किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने लाॅक डाउन अवधि के दौरान दूसरे राज्यों से अपने गृह जनपद वापस आये व्यक्तियों को बहु0 प्रा0कृषि ऋण सहकारी समिति लि0 के अन्तर्गत गठित समितियों में नियमानुसार सदस्य बनाते हुए, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एवं व्यक्तिगत रूप से दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु शून्य प्रतिशत् ब्याज दर ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!