मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न लोगों ने दिया दान

Share Now

देहरादून। बुधवार को कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष में कई लोगों द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई। महंत रविंद्र पुरी जी महानिर्माणी अखाड़ा, कनखल हरिद्वार द्वारा  05 लाख 51 हजार की धनराशि का चेक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से दिया गया। टी.डी.एस ग्रुप मोहाली चंडीगढ़ के एम.डी अरविंद बलूनी  द्वारा 05 लाख रूपये का चेक दिया गया। रणवीर सिंह पंवार, रजिस्ट्रार भारतीय चिकित्सा परिषद, देहरादून  द्वारा 05 लाख रूपये का चेक दिया गया। राजेश रावत, महानगर महामंत्री द्वारा विभिन्न दानदाताओं द्वारा (जिसमें राजेश रावत एवं पारिवारिक सदस्यों द्वारा 28000 रुपए) द्वारा 02 लाख, 23 हजार 903 रुपए की धनराशि का चेक दिया गया। विवेक अग्रवाल, मैसर्स अग्रवाल ज्वेलर्स, ज्वालापुर रोड कनखल हरिद्वार द्वारा 31 हजार रुपए की धनराशि का चेक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से दिया गया। ज्योति पत्नी अंकुर अग्रवाल, सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर, उधम सिंह नगर द्वारा 11 हजार की धनराशि का चेक दिया गया। अध्यक्ष व सचिव कृष्णापुरम कल्याण समिति  माजरी माफी  देहरादून द्वारा 51 हजार रुपए की धनराशि का चेक पीएम केयर फंड हेतु दिया गया। प्रधान एवं कोषाध्यक्ष, आर्य समाज  अतमलपुर बौंगला हरिद्वार द्वारा 11 हजार रुपए की धनराशि का चेक पीएम केयर फंड हेतु दिया गया।

error: Content is protected !!