न्यायालय द्वारा प्रदेश के माननी यों से सरकारी भवन खाली कराने एवं सरकारी देयकों के वसूली पर सख्ती के बाद सांसद नैनीताल अजय भट्ट पत्रकारों के समक्ष अपना दुखड़ा लेकर आए उन्होंने आम आदमी सा व्यवहार करते हुए बताया कि उनकी पत्नी इस बात के लिए उन्हें ताने मारती है उनके पास सरकारी आवास के अलावा अपना कोई घर नहीं है।
उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट को मकान की तलाश है..यही कारण है कि काशीपुर में उत्तराखंड सांसद अजय भट्ट ने पत्रकार वार्ता के दौरान एक ऐसी बात कही जो चर्चा का विषय बनी हुई है.. जहां उन्होंने खुद का मकान ना होने पर उनकी पत्नी द्वारा ताने मारने की बात कही है..।
आपको बता दें कि बीते रोज नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट काशीपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कोरोना वायरस के दौरान सरकार द्वारा जनता की की जा रही मदद और अधिकारियों के सामने आ रही परेशानियों के बारे में पत्रकारों को बताया.. पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा जनता से दूरी और ना मिलने का सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपना दर्द पत्रकारों के सामने बयां कर दिया.. सांसद अजय भट्ट पत्रकारों के बीच उनकी पत्नी द्वारा मकान बनाने को लेकर ताने मारे जाने की बात कही है.. साथ ही सांसद अजय भट्ट ने बताया कि सरकारी आवास के अलावा उनके पास रहने को अपना घर नहीं है..।
अजय भट्ट, सांसद, नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट