meruraibar, Tehri jheel India’s biggest Lake,
टिहरी , चंबा , घनसाली-टिहरी बांध से क्या खोया ?कितना पाया।
गिरीश गैरोला
एशिया की दूसरी सबसे बड़ी टिहरी झील टिहरी जनपद के घनसाली से उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ तक फैली हुई है। 42 किमी लंबी इस झील में पर्यटन की अच्छी संभावना है। उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटन को उधोग का दर्जा दिए जाने के बाद से यहां पर्यटन को लेकर उम्मीद बढ़ गयी है। झील में वाटर स्पोर्ट हाउस बोट के साथ हनीमून डेस्टिनेशन से रोजगार की संभावना भी बढ़ी है। देश की ऊर्जा और सिंचाई की जरूरत को पूरा करने में जिन गाँवो ने झील में जल समाधि ली अथवा जो प्रभवित गाँव इसकी जद में है उनकी संस्कृति, परंपरा और रीति रिवाज कही गुम हो गए है।
उत्तरकाशी से टिहरी कद घनसाली तक झील के साथ एक सफर पर मेरु रैबार।
https://youtu.be/_MEn4v3wTq8