गंगोत्री मंदिर समिति का चुनाव 2 नवंबर को।
श्री 5 गंगोत्री मंदिर समिति के त्रिवर्षीय चुनाव 2 नवंबर को सम्पन्न होने जा रहे है जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।
गौरतलब है कि तीर्थ पुरोहित सेमवाल परिवारों के 5 थोक में से हर थोक से डीप सदस्य चुने जाते है। यही 10 सदस्य सचिव और सह सचिव का चुनाव करते है। एडीएम भटवाडी इसके चुनाव अधिकारी होते है। सुत्रो की मानें तो वर्ष 1992 में तत्कलीन एसडीएम राय ने समिति के प्रस्ताव में लिखा था कि योग्यताओं के आधार पर रविन्द्र सेमवाल को सचिव चुना गया है। हालांकि समिति के बाय लॉज में योग्यता की परिभासा स्पष्ट नही है कि योग्यता शिक्षा को लेकर है अथवा किसी अन्य कार्य मे दक्षता । अक्सर ये होता आया है कि 10 सदस्यों में से 6 अथवा अधिक बहुमत के आधार पर सचिव का चुनाव करते आ रहे है। पहले कार्य कारिणी का चुनाव 5 वर्षो के लिए होता था जिसे अब घटाकर 3 वर्ष कर लिया गया है।