मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश रंगनाथन बने राज्य के मुख्य न्यायाधीश #मेरुरैबार

Share Now

उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश ने ली शपथ।

संदीप देहरादून

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राजभवन में मनोनीत मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश रंगनाथन को राज्य के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई ।राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश को उनके पद की शपथ दिलाई । शपथग्रहण से पूर्व अपर मुख्य सचिव श्री रणवीर सिंह ने हिंदी एवं अंग्रेजी में वह अधिपत्र पढ़कर सुनाया जिसके अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा श्री रमेश रंगनाथन को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ।

शपथ ग्रहण के उपरांत अपर मुख्य सचिव ने शपथ पत्र पर मुख्य न्यायाधीश एवं राज्यपाल के हस्ताक्षर कराए । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री श्री मदन कौशिक , श्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री श्री धन सिंह रावत , सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह , विधायक श्री खजान दास, डीजीपी रतूड़ी , सचिव राज्यपाल श्री आरके सुधांशु , रजिस्ट्रार जनरल श्री प्रदीप पंत सहित शासन एवं हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!