पर्यटन मंत्री ने बनाई दूरी- पोस्टर में खंडूरी नही जरूरी

Share Now
लोकसभा प्रत्यक्षी तीरथ सिंह रावत के समर्थन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह। 
स्थानीय  चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बीजेपी पौड़ी सीट से बनाई दूरी।
बीजेपी जे चुनावी पोस्टर से खंडूरी गायब।
गिरीश गैरोला गढ़वाल डेस्क
   पौड़ी
            – विधानसभा चौबट्टाखाल के नगर पंचायत सतपुली में बीजेपी के पौडी लोकसभा प्रत्याक्षी तीरथ सिंह रावत की जनसभा में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहुँचे । अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के कार्यो को गिनाते हुए कहा कि जहां एक और कांग्रेस सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में काम नहीं किया गया वहीं मोदी सरकार के द्वारा 5 साल में उससे भी अच्छा कार्य करके दिखलाया है। मोदी सरकार ने 1 करोड़ 30 लाख गरीबो को घर, मुफ्त उज्ज्वला गैस कनेक्शन तथा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है वह कांग्रेस ने कभी नहीं किया है।
 विधानसभा चौबट्टाखाल विधायक  व पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज जनसभा से नदारद ।
सतपुली – विधानसभा चौबट्टाखाल के नगर पंचायत सतपुली में लोकसभा प्रत्याक्षी तीरथ सिंह रावत की जनसभा में चौबट्टाखाल विधायक व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज नहीं पहुँचे । जबकि अन्य प्रदेशों में सतपाल महाराज स्टार प्रचारक के रूप में जनसभा कर प्रसार कर रहे है वही अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान अभी तक नही दिखे ।
 पोस्टरों से खंडूड़ी रहे गायब।
लोकसभा चुनाव की रण भेरी के बजते ही सभी चुनाव के लिए मोर्चों पर डट गए हैं लेकिन विडंबना ये रही कि कभी जहां खंडूड़ी है जरूरी का नारा दिया गया था आज लोकसभा चुनाव में जो पोस्टर लगाए जा रहे हैं उनपर खंडूड़ी ही गायब नज़र आ रहे हैं। जिससे साफ जाहिर है कि इस चुनाव में भुवन चंद्र खंडूड़ी को ही किनारे कर दिया है। उनकी अहमियत को ही खत्म कर दिया।
 जनसभा में पौडी विधायक मुकेश कोली, लैंसडौन विधायक दलीप रावत, यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी,राज्यमंत्री राजेन्द्र अंथवाल,जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र रावत,जिला महामंत्री नीरज पांथरी, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा,इन्दु जुयाल,कुसुम खंतवाल,चंद्रकला आर्य,वेद प्रकाश वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और जनता मौजूद रहे  ।
error: Content is protected !!