पिता कानून की रक्षा में तो बेटा देश की

Share Now

पिता और पुत्र ने एक साथ मनाया खुसी का वो पल।

सीजेएम से प्रमोट हुए पिता बने एडीजे तो बेटे ने संभाली सीमा सुरक्षा की कमान।
गिरीश गैरोला।
उत्तरकाशी जिला कोर्ट में सीजेएम के पद पर तैनात मिथिलेश कुमार झा को अतिरिक्त जिला जज के पद पर टेहरी गढ़वाल में पदोन्नति मिली ठीक उसी वक्त बेटे ने इंजीनियरिंग कोर से सेना में ऑफिसर का पद ग्रहण किया। पिता पुत्र की इस खुशी में परिजनों के साथ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता और गणमान्य लोग भी सामिल हुए।
जज मिथिलेश कुमार झा मूल रूप से विहार के रहने वाले है उनके पुत्र सचिन झा ने बीते शनिवार को आईएमए की पासिंग परेड के बाद भारतीय सेना को जॉइन किया।
मृदु भाषी मिथिलेश कुमार झा कानून की मोटी किताबो के अतिरिक्त अन्य कई विषयों के विद्धवान है। गणित के अलावा लगभग सभी विषयों पर उनकी जबरदस्त पकड़ है। धार्मिक क्रिया कलापो में भी कई बार संस्कृत विषय पर उनकी पकड़ देख लोग अचरज में पड़ जाते है।
error: Content is protected !!