उत्तरकाशी : प्रतिभा दिवस – केलसु के दुर्गम विद्यालय जीआईसी भंकोली मे डिजिटल मार्केटिंग

Share Now

प्रतिभा दिवस पर जीआईसी भंकोली में डिजिटल व इंटरनेट मार्केटिंग पर संगोष्ठी।

असीगंगा घाटी केलसु के दुर्गम विद्यालय जीआईसी भंकोली में शनिवार को प्रतिभा दिवस पर छात्रों के कैरियर पर विचार जाने गये तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमेरिकन साफ्टवेयर कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर नमिता सिंह ने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग से परिचित कराते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग काफी फायदेमंद साबित हुई है। डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा ने छात्रों के लिए एक बहुत ही अलग मंच तैयार किया है। इसने रोजगार के अवसरों में सुधार किया है, बच्चों को कम लागत वाली शिक्षा प्राप्त करने, व्यावहारिक ज्ञान के साथ दक्षतापूर्ण कार्य में सक्षम बनाया है। उन्होंने छात्रों को बताया कि शैक्षिक क्षेत्र के लिए डिजिटल मार्केटिंग में विभिन्न कैरियर विकल्प हैं। आप डिजिटल मार्केटिंग के एक भाग के रूप में कई नौकरियों का विकल्प चुन सकते हैं जो आपको अच्छी मात्रा में धन और ज्ञान प्रदान करा सकते हैं। वेब डिज़ाइनर या वेब डेवलपर, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्जीक्यूटिव, सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, जैसे करियर की भी इसमें संभावनाएं हैं।

प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय को सोशल मीडिया का समय कहा जाता है, क्‍योंकि अब स्‍मार्टफोन और इंटरनेट चलाने वाला हर इंसान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। इसलिए सोशल मीडिया किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा विकल्प है। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, तो आपको भी सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट के विज्ञापन नजर आते होंगे। जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम इत्यादि। अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी समझ है तो आप सोशल मीडिया मार्केटिंग की दिशा में अपने कदम बढ़ा सकते है, और अच्छी कमाई कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन व समन्वय विज्ञान शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने किया इस अवसर पर माधव प्रसाद अवस्थी, अमेन्द्र असवाल, अनुपम ग्रोवर, सुदीप रावत, महेश उनियाल, दीपेन्द्र कोहली, सुभाष, सेवाराम पोसवाल, रमेश नाथ, श्रीमती अर्चना, पिंकी बहुगुणा, मनीषा राणा सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!