देहरादून। डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये डीएम के निर्देशों के अनुपालन में आशा कार्यकर्तियों एवं फैसिलिटेटर्स की 19 टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 356 घरों का भ्रमण किया गया, जिसमें से 107 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 2754 कंटेनर की जांच की गई, जिनमें से 210 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया टीमों के द्वारा सभी जगह पाया गया लार्वा नष्ट करते हुए जनमानस को स्वास्थ्य शिक्षा हेतु डेंगू, मलेरिया एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 189 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न स्थानों में अधिकृत 10 मोबाईल वैन के माध्यम से 102 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेनमेंट जोन क्षेत्रों में 41 ली0 दूध विक्रय किया गया।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 286 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 192 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 452 व्यक्ति पंहुचे देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 359 तथा काठगोदाम हेतु 425 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 25 काल प्राप्त हुई, जिनमें 24 काॅल पास हेतु एवं 1 मेडिकल हेतु प्राप्त हुई।