-अपराध नियंत्रण व विविध देयकों की वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश
अल्मोड़ा। जनपद में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ विविध देयकों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने आज कलैक्ट्रेट में आयोजित कानून व्यवस्था की मासिक बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ मजिस्ट्रेटी जाॅच के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण यथा समय कर दें। उन्होंने विभिन्न घटनाओं पर अंकुुश लगाने पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली के कार्य में प्रगति लाने के लिए मासिक बैठक से पूर्व एक समीक्षा बैठक अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि पुरानेे लम्बित मामलों के निस्तारण में विशेष वसूली अभियान चलाकर उसका निस्तारण किया जाय। उन्होने समन तामीली के मामलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने 143 के मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों के साथ समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाये । खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दुकानों से खाद्य नमूने लेकर उनकी जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, परिवहन, आदि विभागों को भी वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा के कारण जो भी जनध्पशु हानि होती उसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम को देने के साथ ही रिर्पोट भी यथाशीघ्र पे्रषित की जाय जिससे मुआवजे की कार्यवाही समय से की जा सके। इसके अलावा विभागीय क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों की सूचना और उनकी मरम्मत का प्रस्ताव भी तत्काल भेजा जाय। इस दौरान उन्होन अन्य विषयों पर भी समीक्ष की और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में वीसी के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पाण्डे, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट आर0 के0 पाण्डे और सल्ट राहुल शाह उपस्थित रहे। अल्मोड़ा से बैठक में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, अभिहित अधिकारी ए0एस0 रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अम्बाप्रसाद पुरोहित, प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।