दिसंबर मे पंतनगर नगला बन जाएगी नगर पंचायत – खुद के स्वागत समारोह मे बोले किच्छा विधायक राजेश शुक्ला

Share Now

पंतनगर

किच्छा विधानसभा क्षेत्र के पंतनगर से लेकर किच्छा तक बीते कई सालों से क्षतिग्रस्त चल रहे स्टेट हाईवे का निर्माण होने पर आज क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला का क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया।
यहां पंतनगर नगला स्थित आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचे क्षेत्रवासियों ने बीते कई सालों से खस्ताहाल पडे़ स्टेट हाईवे का निर्माण होने पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए हैं उनका फूल मालाओं से स्वागत किया ।
इस मौके पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्टेट हाईवे कि पंतनगर से लेकर किच्छा तक हालत अत्यंत दयनीय बनी हुई थी लेकिन उनके प्रयासों से स्टेट हाईवे का निर्माण कराया गया जिसके चलते आज क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा गया इसके लिए उन्होंने क्षेत्रवासी का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अनवरत विकास कार्य गतिमान है शुद्ध पेयजल आपूर्ति ,मोटर मार्ग, विद्युत से संबंधित तमाम कार्य उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे हैं जिससे क्षेत्रवासी लाभान्वित हो रहें हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य के लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि पंतनगर नगर पंचायत बनाने की कवायद उनके द्वारा की गई थी जिसको लेकर सभी कागजी तैयारियां हो गई हैं तथा दिसंबर माह में उम्मीद है कि पंतनगर नगला को नगर पंचायत का दर्जा मिल सके तथा क्षेत्र के विकास कार्य में तेजी आये।

राजेश शुक्ला क्षेत्रीय विधायक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!