देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 457 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, जबकि छह मरीजों की मौत हुई है। ठीक होने वालों की संख्या 1184 दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 9865 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 9408 सैंपल निगेटिव मिले हैं। आज हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 129 मरीज मिले। देहरादून जिले में 113, ऊधमसिंह नगर में 76, टिहरी में 27, उत्तरकाशी में 25, चंपावत में 21, अल्मोड़ा में 19, नैनीताल में 16, पौड़ी में 15, चमोली में सात, रुद्रप्रयाग में पांच, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में दो-दो कोरोना मरीज मिले हैं।
आज प्रदेश में छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में चार, दून मेडिकल कॉलेज में एक और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। मरने वालों की संख्या 580 हो चुकी है। वहीं, आज 1184 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिला कर 36646 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमितों के मिलने पर सोमवार को देहरादून जिले में 17 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। वहीं, 13 कंटेनमेंट जोन को पाबंद से मुक्त कर दिया गया है। ऐसे में मौजूदा समय में कंटेनमेंट जोन की संख्या 70 हो गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद 17 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि नगर निगम दून स्थित 101 राजपुर रोड चंद्रलोक कॉलोनी,आर्डिनेंस फैक्ट्री क्वार्टर रायपुर, 497-बी गढ़ी कैंट (मिनी मसूरी शनि मंदिर), सिद्धार्थ एन्कलेव लोअर नत्थनपुर, 24 टर्नर रोड, 20 नेशविला रोड, 6ध्9 ओएनजीसी ग्राम कौलागढ़, सरस्वती पुरम चकतुनवाला, 20-नदी रिस्पना ब्लॉक-2 प्रवीन पेंटर वाली गली खटीक मोहल्ला,सत्य विहार आंशिक बल्लपुर रोड, मकान नंबर-10 काली मंदिर एन्कलेव लेन नं.-07 जीएमएस रोड को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा दौड़वाला मोथोरोवाला, जी-32 रेसकोर्स, सैनिक कॉलोनी हरिपुर नवादा, 63 कैनाल रोड चंदर निवास बल्लुपुर,लक्ष्मी नारायण कालोनी रायपुर,2 गोविंदनगर रेसकोर्स में भी कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने पर उसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
पूर्व में बनाए गए निगम देहरादून के डी-242 नेहरू कॉलोनी, मिट्ठी बेहरी विंग नंबर 4/1 प्रेमनगर, मकान नं. 383/8 इंदिरा नगर बसंत विहार,नीलकंठ विहार नेशविला रोड, 43 माता मंदिर रोड (मजार के सामने), ग्राम गंगोल पंडितवाड़ी,दून विहार इंजीनियर एन्कलेव जाखन,सहारनपुर रोड रामनगर मौहल्ला वार्ड नं.-70, 15 रेस्ट कैंप मदरासी कालोनी निकट निरंकारी भवन त्यागी रोड, आरकेडिया ग्रांट मोहनपुर प्रेमनगर को कंटेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। विकासनगर के वार्ड नं.-2 विद्यापीठ मार्ग बाबूगढ़, वार्ड नं.12 ग्राम मेहूंवाला परगना पछवादून,वार्ड-6 बाबूगढ़ को भी कंटेनमेंट जोन से आजाद कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि इन इलाकों में 14 दिन का एक्टिव सर्विलांस किया गया, लेकिन किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए। बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट पर इन्हें पाबंद से मुक्त किया गया है।