क्षेत्रीय विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा है कि लालकुआं वासियों को भूमि का मालिकाना हक जल्द मिल जाएगा।
यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में श्री दुम्का ने कहा कि प्रदेश कि भाजपा सरकार लालकुआं वासियों को मालिकाना हक दिए जाने के मामले पर प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि लालकुआं भूमि पर मालिकाना हक को लेकर उनकी मुलाकात अगस्त माह में राजस्व सचिव से हुई है जिसमें लालकुआं वासियों को मालिकाना हक के सम्बंध में उनसे चर्चा की गई तथा उनके द्वारा प्रदेश सरकार को भी इस मामले में पत्रावली दी गई है जिसमें आश्वस्त किया गया है कि जल्दी इस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जल्दी वे जिलाधिकारी नैनीताल से शिष्टाचार मुलाकात कर इस मामले में तेजी लाने के लिए वार्ता करेंगें।
उन्होंने कहा कि वे पूरी कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द से जल्द लालकुआं के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलेगी।
,नवीन चन्द्र दुम्का विधायक।