पाबौ को मिली राजकीय महाविद्यालय की सौगात।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा धनसिंह रावत ने आज अपनी विधानसभा श्रीनगर के पाबों में 3 करोड़ की लागत से से ग्रामीणो का 68 वर्ष पुराना महाविद्यालय का सपना साकार कर दिया| उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिह रावत
ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय पाबौ अगले 1 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा , जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 3 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से ही राजकीय महाविद्यालय पाबौ के लिए जमीन खोजी जा रही थी मगर जमीन न मिलने के कारण इसके निर्माण में देरी हुई । उन्होंने निर्माण दाई संस्था को निर्देशित किया कि वे अगले 1 साल में राजकीय महाविद्यालय की बिल्डिंग को तैयार करके लोगों के समर्पित करें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पाबौ फील्ड के निर्माण के लिए भी पैसा स्वीकृत किया जा चुका है जिसका काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
डा धनसिह रावत ने कहा कि 70 करोड़ की लागत से श्रीनगर से पाबौ क्षेत्र को लिप्टीग पंपिग योजना बनाई जाएगी जिसे पाबौ के दर्जनो गांवो मे घर घर पानी मुहैया कराया जाएगा | कहा कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को हाई टैक करने के साथ ही हर महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में
मोबाइल टावर लगाकर वाईफाई से लैस किया जाएगा और 2022 तक हर गांव को सड़क से जोड़ना सरकार का उद्देश्य है